एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज को पोस्ट बेसिक बीएससी-नर्सिंग पाठ्यक्रम में 40 सीटों की स्वीकृति*

21

*
चुनार, मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज, चुनार, उत्तर प्रदेश का उत्कृष्ट मेंटोर नर्सिंग शिक्षण संस्थान को नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। उत्तर प्रदेश नर्सेज एवं मिडवाइफ्स काउंसिल, लखनऊ द्वारा पोस्ट बेसिक बीएससी-नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन हेतु 40 सीटों की अनुमति प्रदान की गई है। यह अनुमति भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी), नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय, लखनऊ से मान्यता प्राप्त तथा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से संबद्धता के अंतर्गत प्रदान की गई है।
यह उपलब्धि संस्थान के लिए ऐतिहासिक कदम है, जो यहाँ की शैक्षणिक उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी। इस सफलता का श्रेय संस्थान के संरक्षक एवं वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रधानाचार्य प्रो. गोपी एस.एस. के निरंतर प्रयासों को जाता है।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

साल 2020 में स्थापित एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज अब अपने छात्र-छात्राओं को और अधिक उन्नत प्रायोगिक एवं क्लिनिकल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगा। कॉलेज से संबद्ध एनएबीएच मान्यता प्राप्त सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल—एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, चुनार एवं एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी—नर्सिंग छात्रों को आधुनिक चिकित्सा सेवाओं और वास्तविक अनुभव से जोड़ेंगे।
यह निर्णय न केवल क्षेत्रीय स्तर पर नर्सिंग शिक्षा को सशक्त बनाएगा, बल्कि भविष्य के नर्सिंग पेशेवरों के लिए बेहतर अवसर भी सुनिश्चित करेगा।