एपेक्स ट्रस्ट ने विंध्याचल में नौ दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन
हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक, चुनार द्वारा ट्रस्टी एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एस के सिंह के नेतृत्व मे विन्ध्याचल स्थित पटेल धर्मशाला, बनवारी, मिर्जापुर में आज दिनांक 9 अप्रैल से नौ दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पूरे नवरात्रि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा जिसमें निःशुल्क बीपी, वज़न, शुगर एवं आखों की जाँच कर बुजुर्गों, पुरुष, महिलाओं एवं बच्चो को उचित परामर्श देते हुए व्यायाम, पौष्टिक आहार की जानकारी प्रदान की जाएगी। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित सबसे बड़े सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ कैम्पों में आज 86 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर सेवाओं और जांचों का लाभ लिया।
मुख्य अतिथि मिर्ज़ापुर एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी एनपीसीबी डॉ. बीके चौधरी एवं डीईओ सीएमओ मनीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लक्ष्य से निदान, इलाज और रोकथाम के बारे में जागरूक किया। शिविर का संयोजन प्रबंधक नवीन सिंह, हिमांशु त्रिपाठी एवं देवेन्द्र द्वारा करते हुए संचालन डॉ जितेन्द्र, इंटर्नस रागिनी, सुरेश, अंबुज, काजल, रश्मि ऑपटोमेट्रिस्ट रिंकू द्वारा कुशल नेत्र सर्जनों, मेडिकल ऑफिसर्स, आयुर्वेद, फार्मेसी, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग शिक्षण संस्थानों के सहयोग से किया गया।
एपेक्स ट्रस्ट द्वारा विंध्याचल में नौ दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5