एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं आयुर्वेद कॉलेज द्वारा एपीटीएस चुनार में 320 को सीपीआर प्रशिक्षण

98

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड हॉस्पिटल चुनार द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह के दिशा-निर्देशन में जनरल सर्जरी एवं इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर विभाग के डॉ. यूएस पटेल के नेतृत्व में डॉ शुभम, डॉ जितेंद्र, इमरजेन्सी टेक्नोलॉजिस्ट अभिमन्यु, बीएएमएस इंटर्न्स कुलदीप, भरत, अवधेश, अंबुज, रवि, आशीष, विनय, रश्मि, रागिनी, अंजली की टीम द्वारा आर्म्ड पुलिस ट्रैनिंग स्कूल के 320 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभागियों को कार्डियक अरैस्ट की स्थिति मे किसी व्यक्ति विशेष की जीवन रक्षा हेतु आवश्यक बेसिक फर्स्ट-ऐड प्रदान करने के उद्देश्य से तत्काल किए जाने फ़र्स्टएड सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। सीपीआर ट्रेनिंग के दौरान मरीज की स्थिति, जोखिम, नब्ज़, सांस की नली आदि का निरीक्षण करने की उचित विधियाँ का हैंड्सऑन प्रशिक्षण देते हुए ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने हेतु चेस्ट कंप्रेशन के सही तरीके सिखाया गया। सीपीआर प्रशिक्षण वर्कशॉप का संयोजन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक नवीन द्वारा एपीटीएस के डीआईजी धर्मेन्द्र सिंह, आरआई जनार्दन सिंह, एसपी अंकित मित्तल, मेजर प्रदीप सिंह, सूबेदार मेजर चंद्र विनय के सहयोग से किया गया।