समाचारएपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं इंस्टिट्यूट ने 25 हज़ार मरीजों के विश्वास का...

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं इंस्टिट्यूट ने 25 हज़ार मरीजों के विश्वास का व्यक्त किया आभार

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट हॉस्पिटल और फार्मेसी, नर्सिंग एवं आयुर्वेद शिक्षण संस्थानों के चिकित्सकों,
फेकेल्टी एवं स्टाफ संग एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल ने केक काट कर नव वर्ष 2024 का स्वागत
किया। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने समस्त चिकित्सीय टीम का धन्यवाद देते हुए
गत वर्ष मे उपचार करा चुके समस्त 25 हज़ार से भी अधिक मरीजों के विश्वास को कायम रखने के प्रति
अपना आभार व्यक्त करते हुए विगत वर्ष में ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायगनोस्टिक में उपलब्ध सुविधाओं की
उपलब्धियों, चिकित्सकों द्वारा इस वर्ष आयुष्मान भारत के अंतर्गत 300 से अधिक ऑर्थो, जनरल, स्त्री
रोग, नेत्र आदि निःशुल्क सर्जरी, दृष्टिहानि कार्यक्रम के अंतर्गत 2 हजार निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन,
60 से अधिक आयोजित निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प द्वारा 350 मरीजों की प्री-कैंसर स्क्रीनिंग, 700
निःशुल्क बीएमडी जांच, 600 बच्चों का आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन स्वर्णप्राशन, गोद लिए 5 गावों में
निःशुल्क पौष्टिक आहार एवं क्षय-पोटली वितरण, 30 से अधिक नॉर्मल डिलिवेरी आदि आयोजित किए।
इसके अतिरिक्त एनसीआईएसएम, फार्मेसी कौसिल, नर्सिंग कौंसिल, टेक्निकल बोर्ड, एकेटीयू,
एबीवीएमयू, आयुष विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित चिकित्सीय एवं राष्ट्रीय दिवसों पर एपेक्स फार्मेसी,
आयुर्वेद एवं नर्सिंग ट्रस्ट शिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित 25 जागरूकता कार्यक्रम,12 शैक्षणिक राष्ट्रीय
कान्फ्रेंसेस, मिशन निरमया के अंतर्गत 25 इन्टरमिडीएट कॉलेजों में मेडिकल चिकित्सीय पाठ्यक्रमों की
जागरूकता, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 320 प्रशिक्षणार्थियों को सीपीआर ट्रेनिंग, 5 वृक्षारोपण कार्यक्रमों द्वारा 5
हजार से अधिक फल एवं छायादार वृक्षों का रोपण एवं अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए एपेक्स
वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से
साढ़े छः हज़ार रक्तदान के सापेक्ष 10 हजार यूनिट रक्त एवं उनके अवयव उपलब्ध कराया एवं 25 हज़ार से
भी अधिक मरीजों का इलाज निःशुल्क एवं सरकारी से भी कम रियायती दर पर किया गया है। इस अवसर
पर एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य डॉ पीके सिंह, डॉ अदिति, डॉ
मनोज आदि सहित मेडिकल ऑफिसर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नोलॉजिस्ट, जी एम पंकज सिंह सहित हॉस्पिटल
प्रबंधक नवीन सिंह उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं