एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के जनरल सर्जरी विभाग में सुपर स्पेशलिटी एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक यूनिट का शुभारंभ*

चुनार। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक में चिकित्सा सेवाओं को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए सुपर स्पेशलिटी एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक यूनिट का शुभारंभ किया गया।

एपेक्स के ट्रस्टी प्रो. डॉ. एस. के. सिंह की संरक्षता में एपेक्स के निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में अत्याधुनिक STORZ KARL-NOVA 300 एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस यूनिट के शुरू होने से जनरल सर्जरी विभाग में और भी सटीक सुरक्षित तथा आधुनिक तकनीक पर आधारित शल्य चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अंकित ओझा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सिंह, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. बी. राम, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा सिंह, हॉस्पिटल प्रबंधक नवीन सिंह सहित लैब तकनीशियन, नर्सिंग टीम एवं सपोर्ट स्टाफ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रो. डॉ. एस. के. सिंह ने कहा कि एपेक्स का उद्देश्य चुनार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को शहरों जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है। STORZ KARL-NOVA 300 मशीन की स्थापना इसी लक्ष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है। अब मरीजों को जटिल जांच या उपचार हेतु दूर शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई मिसाल स्थापित कर रहा है जिससे आमजन को अत्यधिक लाभ मिलेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें