एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार में साप्ताहिक कैंसर ओपीडी का शुभारंभ

*एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार में साप्ताहिक कैंसर ओपीडी का शुभारंभ*
चुनार, मिर्ज़ापुर।

क्षेत्र में उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक, चुनार में साप्ताहिक कैंसर रोग ओपीडी की शुरुआत। यह सुविधा मरीजों को समय पर विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एपेक्स के ट्रस्टी प्रो. डॉ. एस.के. सिंह की संरक्षता में निदेशिका एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता पटेल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा सिंह, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अंकित ओझा, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अंकुश प्रकाश एवं पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. भावना द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ओपीडी की शुरुआत की।

हॉस्पिटल में अब सर्जरी, कीमोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी सहित कैंसर उपचार की आधुनिक सेवाएँ नियमित रूप से उपलब्ध होंगी। रेडिएशन थेरेपी के लिए मरीजों को एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी भेजा जाएगा जहाँ यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णतः नि:शुल्क प्रदान की जाती है। जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उन्हें भी रियायती दरों पर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

आज शुरू की गई ओपीडी के दौरान प्रारम्भिक स्क्रीनिंग एवं जाँचों द्वारा बड़ी आंत के कैंसर से ग्रसित मरीज में पेट के भीतर फैले ट्यूमर की पहचान करते हुए पेट सीटी एवं बाद कीमोथेरेपी एवं साइटोरिडक्टिव सर्जरी की सालाह दी गई। मरीज की बायोप्सी, FNAC एवं CECT स्कैन कर मुहँ के कैंसर संपूर्ण उपचार प्रक्रिया आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निर्धारित की गई इसके अतरिक्त जीभ का एडवांस कैंसर के मरीज की आवश्यक जांचें पूरी कर उपचार प्रक्रिया शुरू की गई साथ ही एक महिला मरीज के पैर में गाँठ की MRI होने के पश्चात बायोप्सी की तैयारी की जा रही है और विशेषज्ञ टीम लिंब-सेल्वेज तकनीक के माध्यम से सुरक्षित सर्जरी की योजना बना रही है।

एपेक्स ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. एस.के. सिंह ने कहा कि नई ओपीडी के प्रारंभ होने से चुनार एवं आसपास के क्षेत्र के कैंसर मरीजों को समय पर, उन्नत और सुलभ उपचार उपलब्ध होगा। यह पहल क्षेत्र में कैंसर देखभाल को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें