एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार द्वारा एपेक्स के ट्रस्टी डॉ. एस. के. सिंह के सहयोग से राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आयोजित होने वाले इन शिविरों में पिछले वर्ष 10000 सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इस वर्ष अब तक 151 निःशुल्क सर्जरी करते हुए आज 40 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
अस्पताल प्रशासन ने मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं।
इसके साथ ही आज अस्पताल में 20 बच्चों को सुवर्णप्राशन खुराक पिलाई गई जो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक प्रक्रिया है।