समाचारएपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे हड्डियों की स्ट्रेंथ के लिए बीएमडी जांच का...

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे हड्डियों की स्ट्रेंथ के लिए बीएमडी जांच का शुभारंभ



ऑस्टियोपोरोसिस (अस्थिक्षरण)* एक ऐसा शांत रोग जो उम्र बढ्ने के साथ हड्डियों को मजबूत बनाने वाले खनिजों के असंतुलन के कारण होता है और हड्डियाँ खोखली या पोपली होकर कमजोर हो जाती हैं। जिससे हल्के दबाव मात्र से ही हड्डी फ्रेक्चर हो सकती है। बोन मिनरल डैन्सिटि (बीएमडी) जांच ही इसका सर्वोच्चित निदान है। 40 वर्ष की अवस्था के बाद हर तीसरे वर्ष बीएमडी जांच आवश्यक है।
विंध्य क्षेत्रवासियों के लिए बीएमडी जांच सुविधा का शुभारंभ उपजिलाधिकारी श्री नीरज प्रसाद पटेल द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, चिकिसकोण एवं फेकेल्टी की गरिमामयी उस्थिति मे फीता काट कर किया गया। एपेक्स ट्रस्ट के सौजन्य से सरकारी से भी सस्ती दरों मात्र रू 500/- पर एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, नेशनल हाईवे, समसपुर चुनार मिर्ज़ापुर में अब बीएमडी जांच सुविधा उपलब्ध।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं