समाचारएपेक्स द्वारा आयुर्वेद का अमृतकाल के अंतर्गत स्पाइन दिवस पर योग सत्र

एपेक्स द्वारा आयुर्वेद का अमृतकाल के अंतर्गत स्पाइन दिवस पर योग सत्र



एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा आयुर्वेद का अमृतकाल के अंतर्गत आयुष मंत्रालय के हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम का अनुसरण करते हुए विश्व स्पाइन दिवस के अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह, प्रधानाचार्य प्रो. एके सोनकर एवं डीन प्रो सुनील मिस्त्री के दिशा निर्देशन पर स्वस्थ्य रीढ़ की हड्डी हेतु जागरूकता रैली एवं योग सत्र का आयोजन किया गया। योगाचार्य सचिन श्रीवास्तव द्वारा स्पाइन को स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से समस्थिति, वृक्षासन, मार्जरी आसान, वज्रासन, सूर्यनमस्कार आदि योगासन का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर उद्यान मे प्रातःकाल भ्रमण करने आए जनमानस एवं छात्र-छात्राओं सहित एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल एवं डॉ अंकिता पटेल सहित कॉलेज फेकेल्टी उपस्थित रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं