समाचारएपेक्स द्वारा गत 3 माह में पंद्रह सौ से अधिक निःशुल्क मोतियाबिंद...

एपेक्स द्वारा गत 3 माह में पंद्रह सौ से अधिक निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी

मिर्जापुर,
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक चुनार द्वारा आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत गत 3 माह ग्रामीण क्षेत्रों मे अनवरत आयोजित निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर द्वारा चयनित मोतियाबिंद के 15 सौ से भी अधिक मरीजों की निःशुल्क सर्जरी की गई। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के विशेषज्ञ नेत्र सर्जन की टीम द्वारा मोतियाबिंद का ओपेरेशन कर उन्हे उचित परामर्श देते हुए चश्मा एवं दवा वितरित की गई। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबन्धक नवीन सिंह एवं आई टेकनीशियन और नर्सिंग स्टाफ के कुशल संचालन मे राष्ट्रीय आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को की जाने वाली निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी के उपरांत इस हफ्ते 141 मरीज हुए डिस्चार्ज। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल प्रांगण में निःशुल्क मोतियाबिंद के ओपेरेशन हेतु सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। क्षेत्रवासी नेत्र परीक्षण करा कर निःशुल्क मोतियाबिंद ओपेरेशन हेतु अपना पंजीकरण करा निःशुल्क सर्जरी का लाभ उठा सकते हैं।

एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सर्जरी शिविर की सराहना करते हुए आगामी माहों मे निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी हेतु गत वर्ष से दोगुना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए टीम को प्रेरित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं