एपेक्स द्वारा हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत स्कूलों मे व्याख्यान
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वैदिक मेडिसीन एवं हॉस्पिटल चुनार मीरजापुर द्वारा सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2022 के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय के हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के निदेशक डॉ एसके सिंह, प्राचार्य प्रो. अशोक सोनकर एवं डीन प्रो सुनील मिस्त्री के निर्देशन में सनराइज इंटरनेशनल स्कूल , पडरी, मीरजापुर में दैनिक जीवन में तनाव मुक्ति विषय पर डॉ नीलेश दुबे, डॉ रजनीश पाठक, डॉ दिलीप, डॉ अरुणा , डॉ रूपाली द्वारा विद्यार्थियों को व्याखान दिया गया एवं आयुर्वेद की उपयोगिता एवं लाभों के बारे मे अवगत कराया । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सनराईज़ के निदेशक आरके सिंह एवं प्रधानाचार्या आरती सिंह के सहयोग से एपेक्स के प्रबन्धक देवेंद्र एवं इटर्न छात्र-छात्राओं द्वारा सफलतापूर्वक संपादित किया गया।
एपेक्स द्वारा हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत स्कूलों मे व्याख्यान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5