समाचारएपेक्स नर्सिंग छात्रों ने नर्सिंग डे पर लैम्प लाइटिंग किया

एपेक्स नर्सिंग छात्रों ने नर्सिंग डे पर लैम्प लाइटिंग किया



एपेक्स नर्सिंग छात्रों ने नर्सिंग डे पर लैम्प लाइटिंग कर ली शपथ
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के 2021 एवं 2022 के छात्र-छात्राओं ने आज लैम्प लाईटिंग कर अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं सेवा भाव से करने हेतु नाइटइंगेल शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ आलोक , एमएस जिला अस्पताल मीरजापुर, बिन्दु कुमार, मैट्रन जिला अस्पताल मीरजापुर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, प्रिन्सिपल इंचार्ज, नर्सिंग कॉलेज, बीएचयू प्रो डीएलएस अग्रहरी, प्रो सलीना पाठक, पीएचसी मेडिकल ऑफिसर्स डॉ नन्हें लाल, डॉ एसके सिंह, डॉ राकेश पटेल, प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नर्सिंग फेकल्टी साहिल जॉर्ज एवं विधि त्रिपाठी द्वारा फेकल्टी पियाली साह, शकील मोहन, शिरीष एवं लाली सिंह लाइट ऑफर कर छात्रों ने अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्ण निर्वहन की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, डॉ आलोक, एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा समस्त छात्रों को आशीर्वाद देते हुए गत वर्ष आयोजित खेलकूद, डेबेट, सन्नकृतिक प्रतियोगिताओं एवं मेधावी छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं