समाचारएपेक्स फार्मेसी इंस्टिट्यूट द्वारा फार्माकोविजिलेंस वीक पर नेशनल वेबिनार

एपेक्स फार्मेसी इंस्टिट्यूट द्वारा फार्माकोविजिलेंस वीक पर नेशनल वेबिनार


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

एपेक्स फार्मेसी इंस्टिट्यूट द्वारा फार्माकोविजिलेंस वीक पर नेशनल वेबिनार सहित ईपोस्टर एवं क्विज

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, चुनार द्वारा नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक के अंतर्गत बीफार्म एवं डीफार्म के छात्रों हेतु नेशनल वेबिनार सहित, ईपोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री की अध्यक्षता एवं फैकल्टी पुष्पराज सिंह द्वारा संयोजित वेबिनार में गेस्ट स्पीकर, रचित अरुण मिश्रा, ड्रग सेफ्टी एसोसिएट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मुंबई द्वारा फार्मेसी से जुड़े तथ्यों, करियर एवं इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र से अवगत कराया.
फार्माकोविजिलेंस वीक के इसी क्रम में एपेक्स की एसो.प्रो. अर्पिता मिश्रा द्वारा ई-पोस्टर प्रतियोगिता एवं सहा. प्रवक्ता आशीष मिश्रा द्वारा छात्रों हेतु ई-क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें फार्मेसी के 100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभागिता करते हुए कॉलेज द्वारा दिए गए फेसबुक लिंक पर अपने पोस्टर अपलोड किये. अधिकतम लाइक्स के आधार पर एपेक्स बीफार्म के छात्रों मयंक शुक्ला ने 3.2 हजार से पहला 1.9 हज़ार से अम्बुज पाण्डेय एवं 962 लाइक्स के साथ विवेकानंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में फुल स्कोर 25/25 प्राप्त कर बीबीडी लखनऊ के प्रांजल सचान, एपेक्स फार्मेसी इंस्टिट्यूट के शुभम सिंह, नितीश कुमार, प्रशांत बिन्द, आन्या सिंह एवं एसआरसीआईपी चेन्नई के सारंग पी ने प्रथम, 24 स्कोर के साथ एपेक्स की ही जया पटेल अविनाश, अमित कुमार एवं श्रीनिवास ने द्वितीय, 23 स्कोर शुभम, सुप्रिया, प्रियंका एवं श्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह द्वारा फार्माकोविजिलेंस वीक के सफल आयोजन पर डीन प्रो सुनील की सरहाना करते हुए समस्त विजयी छात्रों को बधाई दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं