समाचारएपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट में फार्मा क्षेत्र की संभावनाओं पर विशेष संगोष्ठी का...

एपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट में फार्मा क्षेत्र की संभावनाओं पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन*

समसपुर, चुनार, मिर्जापुर स्थित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने अपने फार्म डी, एम फार्म, बी.फार्म एवं डी फार्म के छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री ने किया। सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. संतोष कुमार महापात्र, डीन, बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, भुवनेश्वर उड़ीसा, निदेशक, सीपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुरी के विषय कौशल और भागीदारी फार्मा गतिशीलता को बढ़ाने वाला पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। संबोधन में उन्होंने फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में उभरती संभावनाओं और उसमें कौशल तथा भागीदारी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को उद्योग की बदलती जरूरतों के अनुरूप तैयार रहने की सलाह दी। सेमिनार के सफल आयोजन पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. एस. के. सिंह ने सभी को बधाई दी एवं विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष मिश्रा द्वारा किया गया। यह सेमिनार विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं