टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत डिजीशक्ति मिशन का आयोजन किया गया। इस योजना के अंतर्गत एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, चुनार में बीफार्म एवं डीफार्म के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुचिस्मिता मौर्या, विशिष्ठ अतिथि संयुक्त निदेशक, तजम्मुल अफजाल, प्राविधिक शिक्षा पूर्वी क्षेत्र वाराणसी, एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह के साथ प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सत्र 2020-24, 2021-25, 2022-26, एवं 2023-27 के कुल 315 छात्रों को निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभय वर्मा, डॉ. जलालउद्दीन, डॉ. आशीष मिश्रा, संजय चौरसिया, योगेश शर्मा, निर्भय सिंह, रविकांत पांडेय एवं दीक्षा अग्रहरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणमान्यों द्वारा छात्रों को बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया एवं अपने संभाषण मे सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली इस डिजिटल सशक्तिकरण योजना का सकारात्मक उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री ने बताया कि एपेक्स जिले का एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ हॉस्पिटल फार्मेसी, इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग और रोजगार प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने सरकार की इस पहल के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस आयोजन में संस्थान के फैकल्टी डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. विवेक पटेल, डॉ. माधव द्विवेदी, राममनोहर यादव, पल्लवी सोनकर, आकांक्षा सिंह, अनिल यादव, राजीव सिंह, डॉ. सौरभभान, सुल्तान अली एवं प्रियांशु के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। तेज बहादुर ने इस वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
एपेक्स फार्मेसी के छात्रों को 315 टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5