एपेक्स फार्मेसी कॉलेज में 3 दिवसीय इन्डक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ

*एपेक्स फार्मेसी कॉलेज में 3 दिवसीय इन्डक्शन प्रोग्राम के साथ बी.फार्म, डी.फार्म, एम.फार्म एवं फार्म.डी के नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ*

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, चुनार द्वारा बी.फार्म, डी.फार्म, एम.फार्म एवं फार्म.डी 2025-26 के नवागंतुक छात्रों हेतु भारतीय भेषजी परिषद् नई दिल्ली से अनुमोदित व तकनीकी शिक्षा बोर्ड एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से संबद्ध दिशा निर्देशन पर नए विद्यार्थियों का स्वागत हेतु 3 दिवसीय इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीपती सिंह, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुशील सिंह, सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी, आईआईटी, बीएचयू, एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह, प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुनील मिस्त्री, नर्सिंग उपप्रधानाचार्य प्रो उषा रानी आर एवं आयुर्वेद उपप्रधानाचार्य प्रो डॉ पीके राय संग समस्त फैकल्टी सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इंडक्शन कार्यक्रम में छात्रों को संस्थान की कार्यप्रणाली, अनुसंधान गतिविधियों, प्रयोगशालाओं, कोर्स स्ट्रक्चर एवं भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें पेशेवर शिक्षा की दिशा में सही मार्गदर्शन प्रदान करना है।
कार्यक्रम का संयोजक प्रो संजय चौरसिया, डॉ विवेक कुमार पटेल, डॉ अभय वर्मा एवं डॉ मोहमद्द जलालूदिन एवं डॉ दीपेदु साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने नवांगतुक विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि संस्थान उन्हें सर्वोत्तम शिक्षण वातावरण, आधुनिक संसाधन तथा उत्कृष्ट शैक्षिक सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें