मिर्जापुर
एपेक्स बीफ़ार्मा के प्रथम बैच का शानदार परीक्षा परिणाम
फार्मेसी काउंसिल दिल्ली, एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त एवं एकेटीयू लखनऊ से सम्बद्ध एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के बीफ़ार्मा प्रथम बैच 2018-22 के छात्रों द्वारा अंतिम सेमेस्टर मे शानदार प्रदर्शन करते हुए फार्मेसी की उच्च शिक्षा हेतु प्रदेश मे मिर्ज़ापुर जिले का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुनील मिस्त्री ने अवगत कराया कि 83% परीक्षा परिणाम के साथ कॉलेज मे छात्र आरिफ 88.2%, प्रियांशी 88.1%, अमित 86.3%, संगीत 85.3%, विवेका 83.5%, जया 82.7%, अनुज 81.9%, आदर्श 81.6%, आशीष 80.9% एवं आँचल 80.5% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थानों पर रहे। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने बीफार्म प्रथम बैच के समस्त उत्तीर्ण छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देते हुए फेकेल्टी की समर्पित शिक्षण प्रणाली एवं कड़ी मेहनत की सराहना की।
एपेक्स बीफ़ार्मा के प्रथम बैच का शानदार परीक्षा परिणाम
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5