समाचारएपेक्स में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण

एपेक्स में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

एपेक्स में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण

एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट एवं हॉस्पिटल प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुर्वेद एवं फार्मेसी कॉलेज द्वारा स्म्म्लित रूप से वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगभग 500 वृक्षों एवं मनोहारी पौधों का रोपण किया गया। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन एवं फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, आयुर्वेद के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. यशवंत चौहान, प्रो डॉ. एके सोनकर, द्रव्य गुण के प्रो डॉ अमित सिंह और फार्मेसी एवं आयुर्वेद फैकल्टी एवं हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के प्रांगण मे पीपल, बरगद, अशोक, अगेऊ, गूलर, रुद्राक्ष, चित्रक, शरीफा, चम्पा, पाकड़, पलास, मुचकुंद, कचनार, जट्रोफा, खैर, श्वेत चन्दन आदि औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए वृक्षों की महत्ता को बताते हुए कॉलेज एवं हॉस्पिटल प्रशासन की वृक्षारोपण जैसे सहरानीय कार्य हेतु प्रशंसा की एवं अपील की प्रत्येक फैकल्टी एवं स्टाफ को वृक्षारोपण के उपरांत पौधों की देखभाल हेतु गोद लिया जाए. कोविड प्रोटोकाल एवं सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए आयुर्वेद फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर, फकेल्टी एवं हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वृहद वृक्षारोपण अभियान मे भाग लिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं