
*आयुर्वेदिक शिक्षा की नई उड़ान-एपेक्स में 15 दिवसीय ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम के साथ 7वें बीएएमएस सत्र का शुभारंभ*
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं हॉस्पिटल द्वारा सातवें बीएएमएस बैच सत्र 2025-26 के नवागंतुक छात्रों हेतु राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग द्वारा निर्धारित एवं आयुष पाठ्यक्रमों हेतु उत्तरप्रदेश के आयुष विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशन पर प्रथम व्यावसायिक वर्ष का 15 दिवसीय ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम
का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश कुमार द्विवेदी, सदस्य, बोर्ड ऑफ आयुर्वेद, एनसीआईएसएम- नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि एपेक्स के ट्रस्टी प्रो डॉ एस के सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, उपप्रधानाचार्य प्रो डॉ पीके राय, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो गोपी एसएस, पंचकर्म विभागाध्यक्ष प्रो भावना द्विवेदी, ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम संयोजक डॉ निलेश कुमार दुबे एवं डॉ गौरी चौहान द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों एवं उनके अभिभावकों के समक्ष भगवान धन्वंतरि पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने संभाषण मे मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद विद्या को जीवन का विज्ञान बतलाते हुए छात्रों को उसके गूढ़तम ज्ञान
से अवगत कराया व समस्त छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया तथा छात्रों को आयुर्वेद की विशेषता को उल्लेखित करते हुए कड़ी मेहनत एवं पक्के इरादे के साथ आयुर्वेद का ज्ञान अर्जित कर इस प्राचीनतम चिकित्सीय विधा को प्रचलित करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने नवांगतुक छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उन्हें सर्वोत्तम शिक्षण व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया।















