समाचारएपेक्स मे निःशुल्क परामर्श शिविर लगा, मनाया आयुष्मान भारत दिवस

एपेक्स मे निःशुल्क परामर्श शिविर लगा, मनाया आयुष्मान भारत दिवस


एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर चुनार द्वारा आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर विंध्य क्षेत्र वासियों हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन, वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ एसके सिंह द्वारा शिविर का उदघाटन करते हुए 43 मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान की। ईएनटी, नेत्र रोग, दंत रोग, मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, चेस्ट रोग आदि विभिन्न विभागों के चिकित्सकों द्वारा शिविर मे आए क्षेत्रवासियों का निःशुल्क बीपी, ऑक्सिजन लेवेल, पल्स आदि नाप कर निःशुल्क परामर्श देते हुए यथोचित एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ईको, पैथोलॉजी टेस्ट आदि जांच की गई एवं निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर का संचालन मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित चौहान, डॉ राजेंद्र एवं डॉ प्रमोद द्वारा करते हुए 104 मरीजों को परामर्श प्रदान की गई, 15 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 100 कार्डों का सत्यापन किया गया। शिविर का संयोजन ट्रस्ट हॉस्पिटल प्रबन्धक नवीन सिंह द्वारा किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं