
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन प्रो डॉ एसके सिंह की संरक्षता में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलों की महत्ता, एकता की शक्ति तथा फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित शैक्षणिक सत्र में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा एपेक्स के निदेशक एवं वरिष्ठ अरथ्रोस्कोपी सर्जन डॉ स्वरूप पटेल, फैकल्टी सहायक प्रवक्ता डॉ सुरभि आर्या एवं डॉ राजीव तिवारी ने खेलों और स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। इसमें खेलों की महत्ता, खेल चोटों की रोकथाम तथा खेल पुनर्वास की क्लीनिकल प्रिंसिपल्स जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उपयोगी जानकारी डी।
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के डीन एवं फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिंह, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के प्राचार्य प्रो एसएस गोपी की गरिमामयी उपस्थिति एवं उद्बोधन ने खेलों की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए युवा पीढ़ी को फिटनेस और खेल भावना के महत्व का संदेश दिया।