एबीवीपी छात्रों ने बिंन्नानी कॉलेज के सामने किया मार्ग जाम

मिर्जापुर विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी का आरोप, एबीवीपी छात्रों ने बिंन्नानी कॉलेज के सामने किया मार्ग जाम
मिर्जापुर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों के छात्रों में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा घोषित हालिया परीक्षा परिणामों को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्र-छात्राओं ने बिंन्नानी कॉलेज के सामने सड़क पर उतरकर मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणामों में लगातार मनमानी की जा रही है। कई छात्रों को बिना स्पष्ट कारण के फेल किया गया है, जबकि पहले से बेहतर तैयारी के बावजूद परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए। छात्रों का कहना है कि एक ही विषय में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का फेल होना परिणाम प्रणाली की गंभीर खामी को दर्शाता है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बार-बार आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और मानसिक तनाव बढ़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने परिणामों की पुनः जांच, पारदर्शी मूल्यांकन प्रणाली लागू करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मार्ग जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। कुछ देर बाद आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन समाप्त कराया गया और यातायात बहाल हुआ। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही परिणामों में सुधार और उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें