


जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य
योजनाओं के प्रगति की ली गयी जानकारी
मीरजापुर 28 दिसम्बर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जननी सुरक्षा योजना, आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की फीडिंग पुरूष एवं महिला नसबन्दी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, अन्धता निवारण, लेप्रोसी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मात्र वन्दन योजना सहित सभी बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने केन्द्र के अन्तर्गत संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं को समयान्तर्ग क्रियान्वयन करना सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि अपने अधीनस्थ ग्राम स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों पर निगरानी करते हुये कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करायें। आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के फीडिंग सहित अन्य पोर्टल पर फीडिंग आदि से सम्बन्धित कार्यो को दस दिवस के अन्दर सभी एम0ओ0आई0सी0 पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि यदि कोई कम्प्यूटर आपरेटर एवं आशा कार्यकत्री कार्य न कर रहा हो तो उसे तत्काल हटाकर दूसरे की नियुक्ति सुनिश्चित करने की कार्यवाही भी करें। जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत आशाओं के मानदेय का भुगतान न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी एम0ओ0आई0सी0 व अन्य सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर आशाओं के मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करे अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी का वेतन देय नही होगा। आर0सी0एच0 पोर्टल पर फीडिंग कम प्रगति पर एम0ओ0आई0सी0 चील्ह व राजगढ़ तथा पुरूष नसबन्दी में एम0ओ0आई0सी0 विजयपुर की शून्य प्रगति, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड के कम प्रगति नगर, सिटी, पटेहरा के एम0ओ0आई0सी0 को कड़ी चेतावनी देते हुये अन्य सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियेां को निर्देशित किया गया कि जिन-जिन योजनाओं में प्रगति कम है अगले माह लक्ष्य के सापेक्ष माहवार प्रगति सुनिश्चित करे अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। अन्धता निवारण योजना के तहत जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमन्द पात्र व्यक्तियों में चश्मा का वितरण कराने के साथ ही विकास खण्ड स्तर पर चैपाल लगाकर ग्रामीण किसानों व नागरिको को अन्धता से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जाय। उन्होने कहा कि मंत्रा एप पर नियमानुसार डिलीवरी के प्रगति की फीडिंग भी सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत, मंत्रा एप आदि योजनाओं की स्वयं भी समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये आने वाले मरीजों का इलाज करते हुये दवाओं की उपलब्धतता भी सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि सभी डाक्टर संवेदनशील होकर अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों का इलाज सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ0 आर0बी0 कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस0के0 सिंह, डाॅ गुलाब सहित सभी एम0ओ0आई0सी0 व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।













