समाचारएसएन पब्लिक स्कूल का एक और छात्र बना इंजीनियर,जनपद में हर्ष का...

एसएन पब्लिक स्कूल का एक और छात्र बना इंजीनियर,जनपद में हर्ष का माहौल छात्रों में भारी उत्साह

मीरजापुर नगर का सर्वोच्च शिक्षण संस्थान एस0एन0 पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज जो विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है। इस स्कूल में प्रशिक्षित एवं योग्य अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जाती है। जिसका परिणाम यह है

कि आदित्य चन्द्रा S/O दिनेश चन्द्रा ने एस०एन० पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज मीरजापुर का गौरवशाली इतिहास रचा जो JEE MAINS में 99% अंक प्राप्त किया तथा JEE ADVANCE की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल के गौरव को बढ़ाया उसे IIT Patna में B.Tech Course के तहत B.Tech in Engineering Physics. में प्रवेश मिला। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि छात्र आदित्य चन्द्रा हमारे स्कूल में पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक का छात्र रहा है। आदित्य चन्द्रा का इण्टर में 90 प्रतिशत अंक रहा।
आदित्य चन्द्रा अपने दिये गये साक्षात्कार में सफलता का रहस्य अपने शिक्षकों और माता-पिता की प्रेरणा को बताया और कहा कि छात्र अपने जीवन में तभी सफल होता है जब एकाग्रचित होकर पठन-पाठन का कार्य करता है और कभी भी अपने मन में निराशा का अंकुर नहीं पैदा होने देता और सफलता के लिए संयमित होकर परिश्रम करता है तभी छात्र अपने जीवन में सफल हो सकता है। विद्यालय के सभागार में उपस्थित छात्र / छात्राओं के बीच विद्यालय के डॉयरेक्टर राजेश सिंह ने आदित्य चन्द्रा को गोल्ड मेडल प्रदान करते हुए 5100/ रूपये का पारितोषिक प्रदान किए और अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र अपने जीवन को एक नया आयाम दे सकते हैं जब छात्र

अपने अंतः मन में रचनात्मक एवं सकारात्मक विचारों का प्रार्दुभाव करते हुए संयम, निष्ठा, लगन और विश्वास के साथ अध्ययन का कार्य करेगें तो निश्चित रूप से वे अपने जीवन में सफल होगे। लेकिन उसके लिए कड़ी मेहनत और सत्संगति करनी होगी। अच्छे संगति के प्रभाव से मानव अपने जीवन में बदलाव ला सकता है और अन्त में विद्यलाय के प्रधानाचार्य अरुण पाठक ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत और पक्का इरादा होना चाहिए तथी छात्र अपने जीवन को सार्थक बना सकता है। सफल छात्र आदित्य चंद्रा ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी सफल होने के राज को बताते हुए कहा कि स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह के द्वारा निरंतर मोटिवेशनल क्लास लिया जाना भी हमारे लक्ष्य की प्राप्ति में निरंतर सहयोग करता रहा। जनपद

मिर्जापुर में एसएन पब्लिक स्कूल मुजफ्फर गंज की फैकल्टी की भी सराहना की । एसएन पब्लिक स्कूल मुजफ्फरगंज द्वारा आयोजित सफल छात्र आदित्य चंद्रा के सम्मान समारोह के दौरान स्कूल के अन्य छात्रों ने आदित्य चंद्रा का तालियों

की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत भी किया। छात्रों के द्वारा आदित्य के द्वारा बताए गए सूत्रों पर भी अमल करने की बात कही गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं