समाचारएसएन फ्लैग्स फाउंडेशन की अनूठी पहल, मिर्जापुर

एसएन फ्लैग्स फाउंडेशन की अनूठी पहल, मिर्जापुर

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 9453 8213 10
150 लोगों को रहने हेतु लिए तैयार करके जिला प्रशासन को दिया गया वायवस्था। मिर्जापुर स्थित एसएन फ्लैग्स ने देशव्यापी करोना के संक्रमण से निपटने के लिए जारी लाक डाउन को सफलतापूर्वक लागू करने में मानव सेवा एवं जिला प्रशासन के सहयोग हेतु 150 लोगों को रखने के लिए कवारिंटीन स्थल प्रदान किया है ।इस कोरोना संक्रमण के दौरान यह संस्था जरूरतमंद लोगों तक भोजन सामग्री आटा चावल दाल नमक तेल बिस्कुट साबुन आदि के पैकेट की विभिन्न प्रांतों में उपलब्ध करा रही है ।हाल ही में संस्था के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग स्वरूप ₹100000 की धनराशि मिर्जापुर जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल के माध्यम से प्रदान किया गया था। इसके अलावा एसएन फ्लेग व यूथ पीस फाउंडेशन एक साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए अच्छी गुणवत्ता की मास्क वितरित करा रहा है। यूथ पीस फाउंडेशन अब तक पूरे भारतवर्ष के विभिन्न जगहों पर 26000 मास्क का वितरण करा चुकी है । सुनील गुप्ता ने बताया कि एसएन फ्लैग्स फाउंडेशन अलाभकारी संस्था है ,जिसका मुख्य उद्देश मानवता और शांति का प्रसार करना है। यह संस्था मानव शांति के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजन करती है एवं समय-समय पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर और मानवीय सेवा कार्य करती रहती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं