समाचारएसएन पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं में क्रिसमस को धूमधाम से मनाया...

एसएन पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं में क्रिसमस को धूमधाम से मनाया गया ,मिर्जापुर

जनपद मिर्जापुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एसएन पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं में आज क्रिसमस त्योहार के उपलक्ष में बच्चों के साथ धूमधाम से एस एन पब्लिक स्कूल मिशन कंपाउंड, एसएन पब्लिक स्कूल लोहन्दी और एसएन पब्लिक स्कूल मुजफ्फर गंज की शाखाओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आज दिनांक 24/12/2022 को एस0 एन0 पब्लिक स्कूल के सभागार में क्रिसमस दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय के नौनिहाल बच्चों द्वारा क्रिसमस का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्रिसमस सजाया गया पूरे परिसर में हर्ष और उल्लास का वातावरण छाया रहा एक छात्र सांताक्लाज बनकर आता है और बच्चों को उपहार देता है और ईसामसीह की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। इस पुनीत पर्व पर विद्यालय के डॉयरेक्टर राजेश सिंह ने अपने विचार बिन्दु प्रस्तुत करते हुए कहा कि – क्रिसमस का त्योहार ईसाई धर्म के संस्थापक यीशुमसीह के जन्म से संबंधित है। क्रिसमस का त्योहार बहुत बड़ा त्योहार है, जिसे दुनियाके कोने-कोने में मनाया जाता है। ईसामसीह की याद में विभिन्न स्थानों पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाती है। गिरजाघरों को विशेष रूप से सजाया जाता है, लोग वहाँ जाकर प्रार्थना करते है। अपने मित्रों, संबंधियों को शुभकामनाएँ देते हैं। यह प्रेम और भाई चारे का त्योहार है। कार्यक्रम के अंत में तीनों विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को इस त्यौहार की विशेषताओं के बारे में अवगत कराया गया।
अपने उद्बोधन के दो शब्दों में कहा कि – ईसामसीह का जीवन हमें प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। वे कहते थे- “पाप से घृणा करो पापी से नही, अपने शत्रु से भी प्रेम करो।” आज ईसामसीह के यें उपदेश मानवता की सच्ची राह दिखा सकते है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
मिशन कंपाउंड एसएन पब्लिक स्कूल में बच्चों के अंदर जबरदस्त उत्साह भी दिखाई दिया वहां सेंटा ने बच्चों के साथ डांस भी किया और प्रत्येक बच्चों को कुछ ना कुछ उपहार जरूर दिया गया। बच्चे सेंटा के हाथों उपहार पाकर अति प्रसन्न दिखाई दिए ।विशेष प्रकार की सजावट से विद्यालय का प्रांगण सजाया गया था क्रिसमस डे पर विशेष प्रकार का केक काटा गया बड़े आकार के केक में क्रिसमस ट्री ,गिफ्ट व त्योहार से संबंधित प्रतीक भी बनाए गए थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं