मीरजापुर ,विकास खण्ड छानबें के ग्राम पंचायत काशी सरपत्ती के उचित दर विक्रेता प्रवीण कुमार यादव उचित दर दुकान का अनुबन्ध पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है तथा जनहित के दृष्टिगत वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए उक्त ग्रामसभा का कोटा प्रथम लिंकशाप के अनुसार पूजा देवी ग्रामसभा भांवा विकास खण्ड छानबें से सम्बद्ध किया जाता है तथा उनको निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी उचित दर दुकान के साथ-साथ सम्बद्ध
ग्रामसभा हेतु आवंटित खाद्यान्न का नियमानुसार उठान करके नामित अधिकारी/कर्मचारी से सत्यापनोपरान्त उनकी उपस्थिति में सम्बद्ध कार्डधारकों / उनके पारिवारिक सदस्यों के मध्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगे जिसके लिए वह पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। इसके साथ ही सुलेखा देवी सहायक उचित दर विक्रेता ग्राम सभा काशी सरपत्ती को यह भी निर्देशित किया जाता है कि अपने यहाँ अवशेष समस्त आवश्यक वस्तुयें, ई-पॉस मशीन, इलेक्ट्रानिक कॉटा, चार्जर,
आईरिस को सम्बद्ध उचित दर विक्रेता को हस्तान्तरित करना सुनिश्चित करें जिससे जनहित में खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार हो सके।
एसडीएम गुलाबचंद ने बताया कि मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर ग्राम सभा काशी सरपति ब्लॉक छानबे के कोटेदार प्रवीण कुमार को किया गया निलंबित।
जानकारी के मुताबिक कोटेदार के अपराधिक मामलों मे जेल जाने से हुई है कार्रवाई।