समाचारएसडीएम सिद्धार्थ यादव ने ओवरलोडिंग के खिलाफ छेड़ी जबर्दस्त अभियान

एसडीएम सिद्धार्थ यादव ने ओवरलोडिंग के खिलाफ छेड़ी जबर्दस्त अभियान




जिलाधिकारी के निर्देश पर ARTO एव SDM के द्वारा संयुक्त रूप से ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध रात्रि में चला अभियान
सात ओवरलोड वाहन सीज

मीरजापुर, 13 नवम्बर, 2021– जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर जनपद में अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु गठित समिति द्वारा रात्रि में अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी मड़िहान सिद्धार्थ यादव एवं ARTO प्रवर्तन विजय प्रकाश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में मड़िहान व राजगढ़ क्षेत्र में दिनांक 12/13 नवम्बर 2021 की रात्रि में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया, जिसमें कुल सात वाहन ओवरलोड पायी गयी। सभी वाहनों को विधिक कार्यवाही करते हुए राजगढ़ पुलिस चौकी में सीज किया गया। उक्त कार्यवाही में ए आर टी ओ प्रवर्तन द्वितीय दल विजय प्रकाश सिंह, यात्री कर अधिकारी रामसागर, खनन निरीक्षक आशीष द्विवेदी,खनन पर्यवेक्षक मनोज कुमार व मड़िहान थाने की पुलिस सम्मिलित रही।यह अभियान आगे भी चलाया जायेगा।
जिला प्रशासन की कार्रवाई से तमाम नियमानुसार चलने वाले ट्रक मालिक और ड्राइवरों में खुशी देखी जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं