*दिनांक* 22.07.2022
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण, जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई दौड़ ––*
आज दिनांक 22.07.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड निरीक्षण किया गया तत्पश्चात् जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी व एक्सरसाइज भी करायी गई तथा परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों से शस्त्र कवायद करायी गई । पुलिस लाइन भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा डॉग स्क्वॉड की सलामी लेकर दौड़ लगाकर शारीरिक दक्षता का आकलन करते हुए सम्बन्धित को ट्रैकर डॉग के स्वास्थ एवं सेहत का ध्यान रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । निरीक्षण के इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अद्यतन रखने हेतु तथा पुलिस लाइन मेस, बैरक व वर्दी स्टोर का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं उचित रख-रखाव हेतु निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मीरजापुर सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
एसपी मिर्जापुर ने जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई दौड़
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5