एस एन पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

मिर्जापुर। नगर के प्रतिष्ठित एस एन पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरगंज में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों का मन मोह लिया। पूरे विद्यालय परिसर को क्रिसमस थीम के अनुरूप आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे उत्सव का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया, वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। इस आयोजन ने बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और आपसी भाईचारे की भावना को और मजबूत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में क्रिसमस के संदेश—प्रेम, शांति और सेवा—पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यालय में शैक्षणिक के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट रूप से दिखाई दी।