
मिर्जापुर, 8 दिसंबर। एस0 एन0 पब्लिक स्कूल मिशन कम्पाउंड के प्रांगण में आयोजित भव्य शैक्षिक महोत्सव में
बच्चों ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता और ज्ञान का ऐसा परिचय दिया कि पूरा परिसर उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मनोवैज्ञानिक एवं व्यवहारिक पद्धतियों पर आधारित मॉडलों तथा रोचक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को अत्यंत आकर्षक बना दिया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डॉ.
राजेश सिंह, निदेशिका संध्या सिंह तथा प्रबंध निदेशक हर्षित सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और व्यवहारिक ज्ञान को मजबूत करते हैं।
शिक्षकों का उत्कृष्ट योगदान, अनुशासन और सुदृढ़ आयोजन की मिसाल
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य आर.ए. कैथवास ने किया। वहीं अंकित सर, अखिलेश्वर सर, प्रदीप सर, कमलेश सर, काजल मैम, सबा मैम, नाहिदा मैम, उजाला मैम, सीता मैम, शिवांगी मैम, रिया मैम, ऑफरीन मैम, ऋतिका मैम, प्राची मैम, रेशु मैम सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मंचन से लेकर व्यवस्था तक हर स्तर पर अपनी दक्षता का शानदार परिचय दिया।
बच्चों में अनुशासन, प्रस्तुति कौशल और ज्ञान का संतुलित मेल यह साबित करता है कि एस.एन.ओ. पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षा बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी अग्रणी संस्था के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।















