
एस.एन. पब्लिक स्कूल में एडु–फिएस्टा महोत्सव, छात्रों ने मॉडल व प्रोजेक्ट्स से बटोरी सराहना
मिर्जापुर, 9 दिसंबर। एस.एन. पब्लिक स्कूल,लोहदी में मंगलवार को वार्षिक एडु-फिएस्टा (शैक्षिक महोत्सव) बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। यह महोत्सव छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसमें उन्हें अपनी प्रतिभा, रचनात्मक सोच और कौशल प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट गतिविधियों में हिस्सा लिया। रोबोटिक टैंक, प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण, अल्प वर्षा का प्रभाव, न्यूक्लियर पावर प्लांट, प्राकृतिक खेती, हृदय की संरचना, सौ साल का कैलेंडर सहित अनेकों मॉडलों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी माहौल को उत्साहपूर्ण बनाए रखा।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार इस प्रकार का आयोजन बच्चों में ज्ञान वृद्धि, नवाचार की सोच और कौशल विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है तथा उन्हें भविष्य के लिए तैयार करता है।
महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ. राजेश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह शैक्षिक महोत्सव विद्यार्थियों को नए अनुभवों से रूबरू कराता है और उनकी जिज्ञासा व रचनात्मक क्षमता को मजबूत बनाता है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि संध्या सिंह ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा उजागर करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी हर्षित सिंह, हिमाक्ष सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह महोत्सव विद्यार्थियों के लिए यादगार अनुभव साबित होगा।















