समाचारएस.एस.पी.पी.डी. पी.जी.कालेज तिसुही में मनाया गया हिंदी दिवस समारोह-MIRZAPUR

एस.एस.पी.पी.डी. पी.जी.कालेज तिसुही में मनाया गया हिंदी दिवस समारोह-MIRZAPUR

आज शनिवार को एस.एस.पी.पी.डी.पी.जी. कालेज एवम माँ विन्ध्वासिनी बी.टी.सी.कालेज तिसुही, मड़िहान मिर्ज़ापुर में हिंदी दिवस समारोह का किया गया आयोजन।कार्यक्रम का सुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुआ। जिसमे विभिन्न प्रकार के बच्चो तथा बच्चियां के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम समायोजित किये गए। जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार’ गणेश गंभीर नवोदित साहित्यकार’ शुभम श्रीवास्तव कार्यक्रम अध्यक्ष प्रबंध निदेशक’ गजेंद्र प्रताप सिंह,और कालेज समिति के सदस्य नितीश सिंह पटेल. अंकित सिंह पटेल. प्राचार्य डॉ राकेश कुमार कार्यक्रम संयोजक’ भुनेश्वर द्विवेदी (हिंदी विभाग) कार्यक्रम समारोह’ चंद्रभान सिंह तकनीकी प्रभारी छात्र संयोजक’ अजीत सिंह कार्यक्रम समायोजन एवं छात्र पर्यवेक्षक’ रवि भूषण तिवारी, आशीष चतुर्वेदी, अमित सिंह, नंदा प्रजापति, संतोष सिंह, अशोक सिंह, नीरकेस सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं