एस0एन0 फलैक्स फाउएडेशन के द्वारा जमा किया गया 40 लाख- MIRZAPUR

मीरजापुर 09 नवम्बर, 2019 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि एस0एन0फ्लैक्स फाउण्डेशन जो कि हेलीकाप्टर के बाबा के नाम से प्रचलित है के उपर तहसील मडिहान के द्वारा क्षतिपूर्ति के रूप में एक करोड एक लाख का जुर्माना लगाया गया था, जिसकी नीलामी की तिथि भी 15 नवम्बर 2019 को निर्धारित की गयी थी। एस0एन0फ्लैक्स फाउण्डेशन के द्वारा नीलामी की तिथि उप जिलाधिकारी मडिहान के पास उपरोक्त निर्धारित धनराशि में से 40 लाख रू0 जमा करा दिया गया है।