समाचारऐसा जुलुस निकाला की मानो विधायकी का चुनाव लड़ रहे हों-MIRZAPUR

ऐसा जुलुस निकाला की मानो विधायकी का चुनाव लड़ रहे हों-MIRZAPUR

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मिर्ज़ापुर के राजस्थान इंटर कॉलेज के प्रांगण में संभावित वार्ड के सभासद प्रत्याशियों के सम्मेलन का कार्यक्रम रक्खा गया था जिसमे नगरपालिका मिर्ज़ापुर के समस्त वार्डों के सम्भावित प्रत्याशी गाजा-बाजा ,माला ,झण्डा ,बैनर ,पोस्टर व् अपने भारी भरकम लाव लश्कर के साथ दोपहर से लेकर शाम तक पहुचते रहे ।रुख्खड़ घाट वार्ड संख्या 8 के बाजपा नेता विनोद कुमार मौर्या ने सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थको के साथ बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जब पहुचे तो राजस्थान इंटर कॉलेज के गेट में अत्यधिक भीड़ जमा हो जाने से देर तक रास्ता जाम रहा ।इसी तरीके से वार्ड संख्या 24 बसही की रंजू यादव जब अपने घर से निकली तो तमाम महिला पुरुष व् सैकड़ों की संख्या में युवतियां भी बीजेपी के झंडे के साथ निकली जो आकर्षण का केंद्र बना रहा ।रंजू यादव अपने पति राजन के साथ रास्ते भर लोगों का अभिवादन स्वीकार करती रहीं ।रंजू यादव व् विनोद कुमार मौर्या (वार्ड संख्या 8)ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए ऐसा जुलुस निकाला की मानो विधायकी का चुनाव लड़ रहे हों ।इन दोनों संभावित प्रत्याशियों के जज़्बे को देख तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बुलन्द देखा गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं