मिर्जापुर पुलिस चुनाव आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों को त्वरित प्राथमिकता देते हुए मिर्ज़ापुर पुलिस में निम्न स्थानांतरण किए| ज्ञात हो की आज प्राप्त निर्देशो पर तत्काल रिपोर्ट तलब हुई, ईसके अनुसार ऐसे कर्मचारी जिनको पुर्व में आयोग द्वारा अनुसशनिक कार्यवाही हेतु लिखा गया हो, या दौरान चुनाव जिनके द्वारा लापरवाही की गयी हो को चुनाव सम्बंधित किसी पद/कार्य हेतु तैनात न किआ जाए ,ऐसे पुलिस कर्मी जिनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमे न्या0 में विचाराधीन हो को चुनाव सम्बंधित किसी पद/कार्य हेतु तैनात न किआ जाए !अत: चुनाव सेल प्रभारी insp सुनील, ssi चुनार सुधीर मिश्र ,ssi हालिया आत्माराम यादव तथा So कोतवाली देहात योगेश यादव को पूर्व में ऐसे प्रकरणों में सम्मिलित होने / के विरुद्ध नया0 में आपराधिक मामला विचाराधीन होने के कारण क्राइम ब्रांच स्थानांतरित किया जाता है ।इनके स्थान पर Si नरेंद्र सिंह को ssi चुनार, si कमलेश पाल को ssi हालिया तथा si अजय सिंह को थाना कोतवाली देहात का प्रभार सौंपा जाता है।
पुलिस कर्मी जिनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमे हो चुनाव सम्बंधित कार्य हेतु तैनात न किआ जाए–मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5