समाचारजो लोग जेल में कानूनी सहूलियत के अभाव के चलते बंद है...

जो लोग जेल में कानूनी सहूलियत के अभाव के चलते बंद है उनको मदद दिया जायेगा-अनुराग शुक्ला

मिर्जापुर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए रोटेरियन प्रदीप गुप्ता ने कहां की विश्व की प्रतिष्ठित संस्था रोटरी क्लब का सदस्य होना जहां गौरव की बात होती है तो वहीं आज अध्यक्ष पद के पद की शपथ लेने के पश्चात अत्यंत हर्ष का विषय है |प्रेस से वार्ता के दौरान कहा की क्लब की मंशा के अनुरूप मिर्जापुर में रोटरी क्लब और उत्साहित होकर तमाम कार्य अंजाम देगा |अपने अध्यक्ष भाषण के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने जेल में बंद कैदियों की पीड़ा से लोगों को अवगत कराया कहा की जिनको लीगल फैसिलिटी न मिलने की वजह से कुछ लोग जेल में बंद है और ऐसी महिलाओं खासतौर पर जो अपने बच्चों के साथ ही जेल में रहने पर विवश है जिसके चलते उनके बच्चों का भी भविष्य खतरे में पड़ता है ऐसे लोगों के सहयोग के लिए भी रोटरी क्लब आगे आएगा |उनके इस सहयोग की घोषणा के पश्चात क्लब के तमाम सदस्यों व पदाधिकारियों में भी इस बात को लेकर हर्ष दिखा गया कि रोटरी क्लब अपने परंपरागत तरीकों के साथ-साथ अन्य नए क्षेत्रों में भी लोगों की मदद की भावना से काम करने जा रहा है |रोटेरियन अनुराग शुक्ला ने उम्मीद जताया है कि अध्यक्ष के संबोधन के बाद तमाम ऐसे बच्चों को महिलाओं को जो जेल में अकारण बंद है उनको मदद मिल पाएगी। आज के शपथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अजय गुप्ता मुंबई से चलकर मिर्जापुर मिलन पैलेस में इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिन्होंने नए रोटेरियन अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई साथ ही साथ शपथ लेने वालों में रोटरी क्लब मिर्जापुर के सचिव भी रहे |नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने टीम के साथियों से उम्मीद जताया है कि आने वाली कार्यक्रम में सदस्यों का पूरा भरपूर सहयोग मिलेगा। मुंबई से चलकर आए अजय गुप्ता ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि रोटरी क्लब विश्व में तमाम समाजिक उत्थान के लिए कार्य करती रहती है रोटरी क्लब अपने नेक इरादों और सच्चे लगन की वजह से किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने में आर्थिक रूप से कभी भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता जो भी योजनाएं क्लब के द्वारा बनाई जाती है उसके क्रियान्वयन में चारों तरफ से आर्थिक मदद मिलती रहती है| रोटेरियन अनुराग शुक्ला ने प्रेस से बात करते हुए कहा की क्लब के माध्यम से जो भी सामाजिक कार्य कराए जाते हैं उससे समाज में क्लब की प्रतिभा व इसकी विश्वसनीयता और मजबूत हो रही है रोटरी क्लब देश का प्रतिष्ठित क्लब हो चुका है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं