आज दिनांक 21.09.2021 को समय करीब 12:15 बजे थाना अदलहाट की पुलिस चौकी नारायणपुर अन्तर्गत कमालपुर के पास ऑटो UP 65 GT 0182 में अज्ञात ट्रक द्वारा धक्का मार दिया गया । सूचना पर चौकी प्रभारी नारायणपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल ऑटो सवार को इलाज हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
*हुलिया मृतक—*
एकहरा बदन, लम्बाई- 5 फुट, पहनावा- सफेद व नीले रंग की चेकदार शर्ट, स्लेटी रंग का फुल पैंट ।
ऑटो UP 65 GT 0182 में अज्ञात ट्रक द्वारा धक्का मार दिया गया एक की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5