वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
देश में ऑनलाइन ई फार्मेसी कारोबार गैर कानूनी तरह से अमेज़न फ्लिपकार्ट रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में दवा व्यापारियों ने दी पत्रक
माननीय प्रधानमंत्री –————— हम दवा विक्रेता समिति मिर्जापुर रजिस्टर्ड के सभी दवा व्यवसाई ई फार्मेसी का विरोध करते हैं हम आपको बताना चाहते हैं कि देश में साडे आठ लाख दवा व्यवसाई हैं एवं उनसे जुड़े करीब तीन करोड़ दवा व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है पूरे कोरोना काल में देश के दवा व्यापारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किए हैं हम व्यापारियों से व्यापार छीना जा रहा है कुछ दो चार पूंजीपतियों के हाथों में देश के साढे आठ लाख दवा व्यापारियों का व्यापार खत्म करने के लिए अमेज़न फ्लिपकार्ट रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियां गैर कानूनी तरह से देश के दवा व्यापारियों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है हमारी राष्ट्रीय संस्था ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट ड्रगिस्ट एआईओसीडी ने इसका विरोध किया है अगर e-pharmacy देश से बंद नहीं होगी तो देश के साडे आठ लाख एवं उनसे जुड़े करीब 3 करोड़ लोग प्रभावित होंगे माननीय प्रधानमंत्री जी के नारा आत्मनिर्भर, वोकल फॉर लोकल को खोखला साबित करने पर ई फार्मेसी कंपनियां तुली हुई है जो सरकार के सपना को साकार नहीं होने देना चाहते हैं हमारी राष्ट्रीय संस्था ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट ड्रगिस्ट एआईओसीडी ने e-pharmacy देश के लिए खतरनाक बताया है इससे देश के युवाओं में नशीली दवाओं का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ सकता है तथा बिना किसी निगरानी व रोक-टोक से दवाओं का दुरुपयोग होने की पूरी संभावना है ऑनलाइन फार्मेसी जो पूरी तरह से गैरकानूनी है इसका विरोध हम देश के साडे आठ लाख व्यापारी मिलकर करेंगे जरूरत पड़ने पर हम सभी दवा विक्रेता आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होंगे माननीय प्रधानमंत्री जी आपने देश को आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है आपने वोकल फार लोकल का मंत्र दिया है देश की जनता को आप पर विश्वास है लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पुनः पदार्पण हो रहा है अमेजन के रूप में देश के दवा व्यवसायियों को पूर्णता बर्बाद करने पर अपनी पांव पसार रही है आपसे आशा रखते हैं कि देश के अंदर ई फार्मेसी को को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए जिससे देश के व्यापारियों को अपनी रोजी-रोटी छीनने का जो खतरा मंडरा रहा है और भयभीत हैं उन से मुक्ति दिलाने की कृपा करें धन्यवाद