ऑपरेशन में दो हजार से ज्यादा पत्थर निकालने की बात -MIRZAPUR

आज नटवा चौराहा मिर्जापुर स्थित पापुलर अस्पताल में डॉ गणेश चंद्र यादव ,(जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) के द्वारा एक महिला की पित्त की थैली का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया तथा ऑपरेशन के कुछ समय बाद महिला को सकुशल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । ऑपरेशन में दो हजार से ज्यादा पत्थर निकालने की बात डॉक्टर द्वारा बताई गई । डॉक्टर द्वारा यह भी बताया गया कि कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होने से व गॉल ब्लैडर (पित्त की थैली) के ठीक से काम ना करने की वजह से भी स्टोन बनता है |डॉक्टर ने बताया की पेट में दर्द या जयादा गैस बनना भी पथरी का लक्षण हो सकता है |