समाचारऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी ने -MIRZAPUR

ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी ने -MIRZAPUR

9453821310-आज दिनांक 21/4 /2018 को ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर जिलाधकारी के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें की देश भर में बढ़ती हुई बलात्कार व अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने हेतु मांग किया गया ।जिसमें कहा गया कि कठुआ व उन्नाव में हुए बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। पार्टी के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली ने मीडिया से बात करते हुए बताया की आए दिन देश व प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ।जिसमें मासूम बच्चियों के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले मुजरिमों के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही नहीं किए जाने से अपराधियों का मनोबल बढ़ जाने से ऐसी घटनाओं में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। जिस पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाना जनहित एवं देश हित में परम आवश्यक एवं न्याय संगत होगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अर्श शेख, गिरीश, रोशन ,गुलाम कादिर, पिंटू, गुफरान ,रणजीत खरवार, शब्बीर ,हैदर ,अब्दुल रज्जाक ,फैज़ ,नफीस अहमद ,इंद्रजीत, राजेश, सलीम, अली, गुलजार अंसारी ,अब्दुल अंसारी ,इरफान अहमद ,नूर आलम, फरहान, आसिफ अंसारी ,लालजी आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं