वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 9453821310 दिनांक 05.07.2021 को समय करीब 23.45 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओझलापुल के पास ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें सवार 1.पप्पू पुत्र नंदलाल उम्र 25 वर्ष 2.मीरा पत्नी पप्पू उम्र 22 वर्ष 3.चंदन पुत्र गोपाल उम्र 35 वर्ष 4.आरती पत्नी चंदन उम्र 33 वर्ष 5.अजय कुमार बिंद पुत्र मेवालाल समस्त निवासीगण लच्छा पट्टी थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर घायल हो गए।सूचना पर चौकी प्रभारी नटवा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ओझला पुल के पास ऑटो पलटी 5 घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5