समाचारओटीपी पूछ कर ₹60000 किया खाते से गायब ,रहें सतर्क

ओटीपी पूछ कर ₹60000 किया खाते से गायब ,रहें सतर्क


*साइबर क्राइम सेल : मीरजापुर पुलिस*
*दिनांकः* 23.05.2022
*शिकायतकर्ता के खाते का विवरण पूछकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके खाते से निकाले गये ₹ 60,000.00/- को साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा शिकायतकर्ता के खाते में कराया गया वापस –*

*संक्षिप्त विवरण –*
दिनांक 15/03/2022 को शिकायतकर्ता विष्णु दत्त तिवारी गोडसर सरपती पो0- कलना थाना विन्ध्याचल मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय मीरजापुर पर अपना शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खाते से संबंधित विवरण व ओ0टी0पी0 पूछकर दिनांक- 14/03/2022 को धोखाधड़ी करके खाते से कुल ₹ 64,996.00/- निकाल लिया गया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा तत्काल शिकायत का संज्ञान लेते हुए त्वरित वैधानिक कार्यवाही की गयी । जिसके परिणामस्वरुप दिनांक 11/05/2022 को शिकायतकर्ता के खाते में ₹60,000.00/- वापस प्राप्त हुए । शिकायतकर्ता विष्णु दत्त तिवारी द्वारा मीरजापुर पुलिस तथा साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
*साइबर क्राइम पुलिस टीम मीरजापुर—*
1. उ0नि0 राजेश चौबे प्रभारी साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर ।
2. आरक्षी गणेश प्रसाद गौड़ साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर ।
3. आरक्षी मो0 एहसान खाँ साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर ।

*साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं