वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
तुफान,ओले व बारिश कि चपेट में आने से मरी बकरीया
*पड़री मिर्जापुर…*
चुनार तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहौरा (अतरी) कमला पाल ,भोला पाल व वसन्तलाल के मुल निवासी है। अपनी बकरीयो को लेकर चराने जंगल मे चराने के लिए ले गये थे कि बकरीयो को चराकर घर लेकर आ रहे थे कि रास्ते मे भयानक आंधी तूफान पानी व बरसात ओलावृष्टि होने लगी कि उसी समय ,ओले के ही चपेट में आने से कमला पाल कि बीस बकरीया, भोला पाल कि पॉच बकरीया व वसन्तलाल दो बकरीया मर गई, तथा चरवाह कमला पाल को भी ओले से चोटे आई। कमला पाल द्वारा लेखपाल को बुलाकर मौके की जाच कर दिये तथा पशु चिकित्सा को बुलाकर मेडिकल कराये।