ओवरब्रिज की बनने की जानकारी होने से खुशी की लहर-MIRZAPUR

41

छानबे। ओवरब्रिज की बनने की जानकारी होने से छेत्र वासियों में खुशी की लहर। छानबे क्षेत्र के गैपुरा जोपा मार्ग पर गैपुरा मे रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज निर्माण की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों ने प्रशन्नता ब्यक्त करते हुए सांसद विधायक व केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह वधाई दी है ।मालूम हो कि गैपुरा मे रेलवे लाइन पार करने के लिए भूमिगत पुल का निर्माण रेल विभाग द्वारा कराया जा रहा था ।निर्माण कार्य को रोकवा कर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किया था और ओवरब्रिज बनवाने की मांग किया था और पत्रक भी शौंपा था ।रेलवे बोर्ड द्वारा गैपुरा मे ओवरब्रिज बनवाने का निर्णय लिए जाने पर लोगों मे हर्ष है ।हर्ष ब्यक्त करने वालो मे राम अवध पांडेय शिव चंद्र मिश्र हरषूप्रसाद दुबे साहब लाल शुक्ल सुरेंद्र सिंह राधेश्याम पाठक आई बी सिंह हरिप्रसाद दुबे भरत सिंह कमलेश दुबे गिरधारी पाल आदि प्रमुख है ।