समाचारओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर लगातार हो रही कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक मीरजापुर

ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर लगातार हो रही कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक मीरजापुर

ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर लगातार हो रही कार्यवाही
❗ *थाना अहरौरा पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग में 03 ट्रक सीज
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद मीरजापुर में प्रतिदिन अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जा रही है। इसी क्रम आज दि0-28/08/2017 को जनपद मीरजापुर में उ0नि0 सुनील कुमार, उ0न संतोष कुमार व उ0नि0 श्यामानंद राय थाना अहरौरा द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत 03 ट्रक ओवरलोडिंग में बालू लदा हुआ पकड़ा गया। उक्त पकड़े गए वाहनों के संबंध में खनन विभाग के अधिकारीगण को भी बुलाया गया। सीज़ किये गए वाहनों में *यूपी 62 टी 6962, यूपी 62 टी 2150 व यूपी 62 टी 2893 हैं* ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं