ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ रही जारी -MIRZAPUR

तीसरे दिन की कार्यवाही में 7 ओवरलोड ट्रक हुए सीज और 10 ओवरलोड ट्रक का हुआ चालान एआरटीओ एडमिनिस्ट्रेटर और एनफोर्समेंट रवि कांत शुक्ला ने बताया कि जिलाअधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर तीसरे दिन भी रात में ओवरलोड ट्रक की धरपकड़ जारी रही। जिससे ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा रहा । पीटीओ रामसागर और प्रमोद कुमार भी कार्यवाही में शामिल थे । 7 ट्रक कजरहट पुलिस चौकी और अदलहाट थाने में बंद हुए और 10 ट्रक का चालान किया गया ।कार्यवाही की समीक्षा यूपी परिवहन आयुक्त लक्ष्मीकांत मिश्रा द्वारा रोज की जा रही है।