समाचारओव्हरलोडिग के चलते निकल गया जिले की सडको का जनाजा

ओव्हरलोडिग के चलते निकल गया जिले की सडको का जनाजा

सडक निर्माण मे गुणवत्ता नही या फिर आरटीओ विभाग जिम्मेदार

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव होने है। जिले के हर विधानसभाओ से हचकोले खाते चुनाव संबंधित अधिकारियो कर्मचारियो को दौडना पडेगा। दरअसल शहर से बाहर निकलकर किसी भी दिशा मे चलने पर सडक पर धूल उड रहा है। इसका जिम्मेदार आखिर कौन है। लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे विभाग या फिर आरटीओ विभाग। बताते चले कि जिले की सडको पर धड़ल्ले से ओव्हरलोडिग वाहन चल रहे है। क्षमता से दो तीन गुनी भार लादकर चलने वाले वाहनो के चलते सडको का जनाजा निकल चुका है। मिर्जापुर वाराणसी, रीवा रोड, सोनभद्र रोड, या फिर इलाहाबाद रोड हो सभी की स्थिति दयनीय है। मडिहान होते हुए सोनभद्र रोड पर तो शहर के बरौधा तिराहे से बरकछा तक यह भी नही पता चलता कि सडक मे गड्ढा है या फिर गड्ढे मे सडक। कमोवेश यही स्थिति वाराणसी राजमार्ग की है। आमघाट से लेकर कमहारी तक सडक की उडती धूल लोगो को स्वास और दमा जैसे रोग का गिफ्ट दे रहा है। दरअसल परवहन विभाग के अधिकारी ओव्हरलोडिग पर रोक नही लगा पा रहे है। जिले की पत्थर खदानो से पत्थर, चुनार फैक्ट्री से सीमेट सामग्री, इमारती सामग्री ही नही आयुक्त कार्यालय के ठीक सामने रेलवे गोदाम से रोज छ चकका वाहनो पर साढे तीन सौ बोरी तक खाद और दस चकका ट्रको पर साढे चार सौ बोरी तक खाद, सीमेट के अलावा अन्य सामग्री लादकर सडको पर निकल रहे है। पथरहिया स्थित एफसीआई गोदाम से भी सैकडो ट्रक ओव्हरलोड अनाज लादकर निकल रहे है। बता दे कि इसी सडक से संभागीय परिवहन विभाग के आला अफसर होकर निकलते है। लेकिन इनका अभियान कभी इस इलाके मे ओव्हरलोडिग के खिलाफ देखने को नही मिलता।

बोले आरटीओ: चुनाव मे व्यस्तता के कारण कार्रवाई मे कमी

आरटीओ प्रवर्तन राजेश श्रीवास्तव से इस बाबत बात किये जाने पर उनका कहना था कि ओव्हरलोडिग के खिलाफ अभियान चलता रहति है। वर्तमान मे चुनाव मे सभी अधिकारी परेशान है। इसलिए कोई कार्रवाई नही हो पा रही है। लगता है कि संभागीय परिवहन विभाग को चुनाव एक ऐसा बहाना मिल गया है जिसमे ओव्हरलोडिग को खुला छूट प्रदान कर दिया गया है।

आचार संहिता मे संविधान का अनुपालन हो: कमिश्नर

मण्डलायुक्त रंजन कुमार से ओव्हरलोडिग के बाबत मुलाकात करके बात की गई और आरटीओ अधिकारियो के इस बयान कि चुनाव के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है, को उनके समक्ष रखा गया तो उनहोने स्पष्ट किया कि चुनाव के समय संविधान का अनुपालन और तेजी से होना चाहिए। मण्डल के सभी अधिकारी चुनाव के दौरान भी कुशल निर्वहन कर सकते है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं