मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर व डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र ने किया .इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय,मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें.
 नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र ने विद्युत वितरण कार्यालय फतहां मीरजपुर का भी औचक निरीक्षण किया पूरे कार्यालय में गंदगी व्याप्त रही जिसे देख नगर विधायक जमकर बरसे तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यालय परिसर में नियमित सफाई व्यवस्था व सुचारु रूप से बिजली व्यवस्था हेतु निर्देशित किये.
होम  समाचार
			












