VIRENDRA GUPTA 9453821310-
जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु की बैठक मे उपायुक्त उद्योग को दिये निर्देश
मीरजापुर, 22 फरवरी 2021 जिलाधिका प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी उद्यमियो की समस्याओ को सुनते हुये उपायुक्त उद्योग, प्रबन्धक लीड बैक, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, प्रदूषण विभाग सहित अन्य विभागो को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने के लिये उद्यमियो की समस्याओ का त्वरित निस्तारण किया जाय। तथा नवीन उद्यम की स्थापना को सरल करते हुये 72 घण्टे अन्दर उद्योग स्थापना सम्बन्धित समस्त औपचरारिकताये पूर्ण करते हुये अपनी स्वीकृति प्रदान करें। बैठक में मिनी औद्योगिक स्थान घाटमपुर, मीरजापुर के क्षेत्र में किसी भी उद्योग इकाई स्थापित करने के लिये भूखण्ड आवंटित कराया गया है, सम्बन्धित उद्यमी के द्वारा बार-बार नोटिस देने के उपरान्त भी आज तक इकाई स्थापित नही किया गया है तो ऐसे लोगो का भूखण्ड तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाय। बैठक में निवेश मित्र योजनान्तर्गत अब तक प्राप्त आवेदन पत्रो के निस्तारण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अभी तक विभिन्न विभागो से सम्बन्धित 22 आवेदन पत्रो की जाॅच लम्बित है जिसे सम्बन्धित विभागो को नियमानुसार कार्यवाही करते हुये तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने प्रबन्धक लीड बैंक को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वारोजगार योजनाओ के लिये विभिन्न बैंको में ऋण हेतु भेजे गये आवेदन पत्रो को प्राथतिकता के आधार पर अगले माह तक शत प्रतिशत ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। एम0एस0एम0ई0 एक्ट-2020 अधिनियम के अन्तर्गत कुल 03 आवेदन प्राप्त हुये है जिनमे से तहसील सदर व चुनार में एक-एक प्रकरण धारा-80 तथ एक प्रकरण विद्युत कनेक्शन से सम्बन्धित है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। औद्योगिक स्थाप पथरहिया मीरजापुर में नाले की सफाई कराने हेतु ई0ओ0 मीरजापुर को निर्देशित किया गया। विभिन्न प्रकरणो मे प्रदूषण विभाग को तत्काल एन0ओ0सी0 जारी करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उपायुक्त उद्योग वी0के0 चैधरी, एल0डी0एम0 के अलावा भोलानाथ पाण्डेय, मोहन दास अग्रवाल, सरफराज खां, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।